Last Updated: Sunday, February 24, 2013, 23:15
दानिश मुज्तबा के दो गोल की मदद से आखिरी मैच में बांग्लादेश को 5-1 से हराकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखते हुए विश्व हॉकी लीग का दूसरा दौर जीतकर तीसरे दौर के लिये क्वालीफाई कर लिया।