शाही परिवार के मिथकों से बचना होगा इंग्लैंड को -Will avoid the myths of the royal family of England

शाही परिवार के मिथकों से बचना होगा इंग्लैंड को

शाही परिवार के मिथकों से बचना होगा इंग्लैंड को नई दिल्ली : पहले दो टेस्ट मैचों में शानदार जीत दर्ज करने वाले इंग्लैंड को एशेज अपने पास बरकरार रखने के लिये अब विंबलडन और शाही परिवार से जुड़े मिथकों को अपने खयाल में भी लाने से बचना होगा। इंग्लैंड ने नाटिंघम में खेले गये पहले मैच में आस्ट्रेलिया को 14 रन से हराया। इसके बाद उसने लार्डस में दूसरे टेस्ट मैच में 347 रन से शाही जीत दर्ज की। आस्ट्रेलिया की लचर बल्लेबाजी को देखते हुए माना जा रहा है कि इंग्लैंड एशेज अपने पास बनाये रखने में सफल रहेगा लेकिन यदि कुछ मिथकों पर गौर करें तो उसकी राह आसान नहीं होगी। इनमें विंबलडन से जुड़ा मिथक काफी अहम माना जा रहा है।

ब्रिटेन के एंडी मर्रे ने इस बार विंबलडन पुरूष एकल का खिताब जीता है। उन्होंने ब्रिटेन का 77 साल का इंतजार समाप्त किया। उनसे पहले आखिरी बार 1936 में फ्रेड पैरी ने ब्रिटेन को विंबलडन खिताब दिलाया था और उस वर्ष इंग्लैंड पहले दो मैच जीतने के बावजूद एशेज 2-3 से गंवा बैठा था। पैरी ने भी मर्रे की तरह तीन सेट में जीत दर्ज की लेकिन इसके बाद जो एशेज खेली गयी उसमें इंग्लैंड अच्छी स्थिति में होने के बावजूद हार गया था।


इंग्लैंड ने ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट 322 रन और सिडनी में दूसरा मैच पारी और 22 रन से जीता। आस्ट्रेलिया ने हालांकि शानदार वापसी की तथा मेलबर्न में 365 रन, एडिलेड में 148 रन और मेलबर्न में पारी और 200 रन से जीत दर्ज करके एशेज जीती थी। अब इंग्लैंड फिर से 2-0 से आगे है। तीसरा टेस्ट मैच एक अगस्त से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 23, 2013, 10:21

comments powered by Disqus