Last Updated: Thursday, July 19, 2012, 13:49

कोलंबो : भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि श्रीलंका के खिलाफ आगामी एक दिवसीय श्रृंखला से उनकी टीम को खुद को आंकने का मौका मिलेगा और यह भी पता चलेगा कि किन पहलुओं पर सुधार करना होगा ।
धोनी ने कल कहा, यह सत्र की शुरूआत है। हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार करना होगा ताकि लगातार अच्छा खेल सकें। खुद को आंकने का यह अच्छा मौका है। श्रीलंका में सितंबर में टी20 विश्व कप होना है लेकिन धोनी ने कहा कि फिलहाल उनका पूरा ध्यान आगामी श्रृंखला पर है।
उन्होंने कहा, सबसे अहम वर्तमान के बारे में सोचना है। हम अभी इस श्रृंखला के बारे में ही सोच रहे हैं, विश्व कप के बारे में नहीं। धोनी ने कहा, अच्छी बात यह है कि मौजूदा टीम के अधिकांश सदस्य टी20 विश्व कप टीम में भी होंगे। हम अभी उसके बारे में नहीं सोच रहे हैं।डेढ महीने के ब्रेक के बाद लौटी भारतीय टीम ने आर प्रेमदासा स्टेडियम पर अभ्यास किया।
धोनी ने कहा, हम आज ही यहां पहुंचे हैं और अभ्यास शुरू कर दिया। सबसे अच्छी बात खिलाड़ियों का उत्साह है और हम फिटनेस पर अधिक मेहनत कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 19, 2012, 13:49