श्रृंखला के साथ नजरें सचिन के महाशतक पर - Zee News हिंदी

श्रृंखला के साथ नजरें सचिन के महाशतक पर

कोलकाता : भारत सोमवार से ईडन गार्डेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में जीत के साथ तीन मैचों की श्रृंखला में 2 -0 की अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगा।

 

पूरे देश की नजरें इस समय जब सचिन तेंदुलकर के 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक पर टिकी हैं उस समय टीम इंडिया को अपना ध्यान मैच जीतने पर लगाना होगा। उसे अगले महीने होने वाले ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे से पहले आईसीसी रैंकिंग में फायदा हो सकता है।

 

यह मैच भारत को इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला में 0-4 की हार से उबरने का मौका भी देगा।  भारत को पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 95 रन की बढ़त हासिल करके झटका दिया था। टीम इंडिया ने हालांकि बाद में वापसी करते हुए सामूहिक प्रयास के बीच वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराकर श्रृंखला में 1- 0 की बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज के नजरिए से यह बड़ी जीत होती लेकिन मेहमान टीम पहली पारी के बेहतर प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रही।

 

वीरेंद्र सहवाग की वापसी से भारत का शीर्ष क्रम मजबूत हुआ है और वह अपने सलामी जोड़ीदार गौतम गंभीर के साथ मिलकर टीम को आक्रामक शुरूआत दिलाते रहे हैं जिसके कारण टीम इंडिया दिल्ली में पहले टेस्ट में 276 रन का मुश्किल लक्ष्य भी हासिल करने में सफल रही थी।

 

वहीं भारत के त्रिमूर्ती कहलाने वाले मध्यक्रम क्रम के तीन बड़े स्टार सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने पहले टेस्ट में अर्धशतक जड़े। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 13, 2011, 18:12

comments powered by Disqus