Last Updated: Tuesday, January 31, 2012, 11:56
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान इयान चैपल का मानना है कि अपने विकेट को खतरे में डाले बगैर तेजी से बड़ा स्कोर खड़ा करने की वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा की क्षमता उन्हें अपनी पीढ़ी के दिग्गज बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग से श्रेष्ठ बल्लेबाज बनाती है।
चैपल ने अपने कॉलम में लिखा है कि टेस्ट क्रिकेट में एकमात्र 400 रन, एक तिहरा शतक और सात दोहरे शतक संभवत: लारा को भारत के सीनियर बल्लेबाज तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग से बेहतर बनाता है।
उन्होंने कहा, इसमें बहस की कोई बात नहीं है कि रिकी पोंटिंग भी सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के साथ इस पीढ़ी के तीन सबसे दबदबे वाले बल्लेबाजों में जगह बनाने का हकदार है। लेकिन इन तीनों में कौन सर्वश्रेष्ठ है।
चैपल ने ‘डेली टेलीग्राफ’ में अपने कॉलम में लिखा, लारा 400 रन की पारी के साथ टेस्ट क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड धारक है। टेस्ट क्रिकेट में बड़े शतक बनाने में वह ब्रैडमैन के बाद आते हैं। उसने टेस्ट क्रिकेट में 400 रन का एकमात्र स्कोर, एक तिहरा शतक और सात दोहरे शतक बनाए हैं। यह शानदार उपलब्धि है विशेषकर जब आप देखो कि तेंदुलकर और पोंटिंग दोनों ने ही तिहरा शतक नहीं बनाया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 31, 2012, 17:26