Last Updated: Wednesday, November 2, 2011, 17:15

मुंबई : आईवन सुपर सीरीज के प्रमोटरों ने बुद्धवार को इस बात का खंडन किया है कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उनकी मोटरस्पोर्ट प्रतियोगिता में हिस्सा खरीदा है।
मचदर मोटरस्पोर्ट के सीईओ एम दर्शन ने कहा, यह रिपोर्ट कोरी अफवाह है कि सचिन तेंदुलकर ने इस मोटरस्पोर्ट आईवन सुपर सीरीज में हिस्सा खरीदा है। एक रिपोर्ट के अनुसार मोटरस्पोर्ट में खासी रूचि रखने वाले मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ग्रेटर नोएडा में हुई इंडियन एफ वन ग्रांप्री प्रतियोगिता के दौरान नौ टीमों की सुपर सीरीज प्रतियोगिता में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।
यह प्रतियोगिता इस साल 18 दिसंबर से अगले साल 25 फरवरी तक होगी। यह प्रतियोगिता दिल्ली और चेन्नई सहित सात एशियाई शहरों में आयोजित की जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 2, 2011, 22:55