Last Updated: Sunday, December 23, 2012, 20:44

बेंगलूर : सचिन तेंदुलकर के विश्व क्रिकेट पर प्रभाव का बयां करने के लिये पाकिस्तानी क्रिकेटरों के पास आज शब्द नहीं थे। उन्होंने कहा कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज की वनडे क्रिकेट में कमी खलेगी। तेंदुलकर ने आज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने कहा कि उन्होंने तेंदुलकर के खिलाफ गेंदबाजी का लुत्फ उठाया क्योंकि गलती की संभावना बहुत कम होती है और वह अच्छी गेंद को भी सीमा रेखा पार भेज सकते हैं। उन्होंने कहा, प्रत्येक क्रिकेटर की जिंदगी में ऐसा दिन आता है जबकि उसे संन्यास लेना पड़ता है। भारत के लिये उन्होंने जो कुछ किया उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। वह विश्व क्रिकेट में सर्वोच्च सम्मान के हकदार हैं।
पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हफीज ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो हमें उनकी कमी खलेगी और वास्तव में हमें खराब महसूस हो रहा है कि वह भारत की तरफ से वनडे नहीं खेलेंगे। उन्होंने दुनिया भर के आक्रमण की धज्जियां उड़ायी। पाकिस्तान के एक अन्य तेज गेंदबाज उमर गुल ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि विराट कोहली और सुरेश रैना ने उनसे काफी कुछ सीख ली होगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 23, 2012, 20:44