Last Updated: Monday, June 11, 2012, 16:51

दुबई : सीनियर भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को 100 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे करने पर यहां विजडन इंडिया असाधारण उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। तेंदुलकर ने मार्च में एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
इस समारोह का आयोजन फिडेलिसवर्ल्ड ने किया। इस मौके पर इस महान बल्लेबाज को ट्राफी दी गई जो क्रिस्टल की बनी है और इसमें क्रिकेट की गेंद को खुली किताब के पन्नों पर रखा हुआ दिखाया गया है। इस किताबनुमा ट्रॉफी में तेंदुलकर के 49 वनडे शतक एक तरफ और 51 टेस्ट शतक दूसरी तरफ दर्ज हैं।
तेंदुलकर ने इस दौरान अपने कैरियर के विभिन्न पहलुओं पर बात की जिसमें उनकी पसंदीदा पारी, इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में दिसंबर 2008 में चौथी पारी में मैच विजयी पारी, खेल और निजी जीवन का संतुलन और उनके कैरियर को आकार देने में उनके दिवंगत पिता का प्रभाव शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 11, 2012, 16:51