Last Updated: Sunday, January 6, 2013, 18:10

मुम्बई : हाल ही एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रविवार को एक और रिकार्ड के करीब पहुंच गए। रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बड़ौदा के खिलाफ उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली।
रणजी ट्रॉफी में यह उनका 18वां शतक है जबकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह उनका 80वां शतक बना।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकार्ड लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर के नाम हैं। सचिन अब इससे महज एक शतक ही दूर हैं।
गावस्कर ने रणजी ट्राफी में 20 शतक लगाए हैं।
वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में सचिन 102 रनों पर नाबाद हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 6, 2013, 18:10