सचिन बिन एडिलेड वनडे खेलेगी टीम इंडिया? - Zee News हिंदी

सचिन बिन एडिलेड वनडे खेलेगी टीम इंडिया?

एडिलेड  : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भारत के यहां रविवार को होने वाले त्रिकोणीय श्रृंखला के अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आराम दिया जा सकता है लेकिन अगर बीते रिकार्ड को देखा जाए तो यह कदम टीम परेशानियों से जूझ रही टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

 

पिछले 22 साल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों में जीत दर्ज की है और इन सभी में हमेशा तेंदुलकर खेले हैं और उन्होंने जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वर्ष 1991-92 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में वाका में 107 रन के अंतर से शिकस्त दी थी ।

 

तेंदुलकर तब 65 गेंद में 36 रन बनाकर दूसरे शीर्ष स्कोरर रहे थे जबकि अभी मुख्य चयनकर्ता की भूमिका निभा रहे के श्रीकांत ने 60 गेंद में 60 रन बनाए थे। भारत को दोबारा ऑस्ट्रेलिया को हराने में 12 साल लगे और इससे पहले उसे लगातार 11 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा। वर्ष 2003-04 में भारत ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को 19 रन से हराया था।

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए तीन लीग मैच 12 फरवरी को एडिलेड, 19 फरवरी को ब्रिसबेन और 26 फरवरी को सिडनी में आयोजित होंगे। अगर रोटेशन प्रणाली कारगर रहती है, अभी तक टीम प्रबंधन की रणनीति के अनुसार, तो तेंदुलकर एडिलेड मैच से बाहर रह सकते हैं और फिर ब्रिसबेन और सिडनी में खेलेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 10, 2012, 13:39

comments powered by Disqus