सचिन महाशतक मुंबई में पूरा करेंगे: वाडेकर - Zee News हिंदी

सचिन महाशतक मुंबई में पूरा करेंगे: वाडेकर



मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजित वाडेकर ने विश्वास व्यक्त किया कि सचिन तेंदुलकर अपना सौवां शतक यहां वानखेड़े स्टेडियम पर ही पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि यही नियति की इच्छा है कि यह स्टार बल्लेबाज अपने घरेलू मैदान पर महाशतक पूरा करे।

 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जा रहे टेस्ट मैच से इतर वाडेकर ने कहा, यह उसका भाग्य होगा। वह मुंबई में ही पढ़ा लिखा और बड़ा हुआ। इसलिए वह इतिहास भी यहीं रचेगा। वाडेकर ने कहा, भारत की त्रिमूर्ति में राहुल द्रविड और वीवीएस लक्ष्मण मौजूदा श्रृंखला में शतक बना चुके हैं। सचिन अभी बचा है और वह अपना शतक मुंबई में ही बनायेगा।

 

एकनाथ सोलकर अकादमी की शुरूआत के मौके पर वाडेकर ने ऑफ स्पिनर हरभजन की टीम में वापसी का समर्थन किया लेकिन उन्होंने कहा कि आर अश्विन भी बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। एक टीम दो स्पिनर हो सकते हैं इसमें कोई हर्ज नहीं है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 23, 2011, 20:40

comments powered by Disqus