सचिन-युवराज ने दी दारा सिंह को श्रृद्धांजलि

सचिन-युवराज ने दी दारा सिंह को श्रृद्धांजलि

नई दिल्ली : रूस्तम-ए- हिंद नाम से मशहूर एं अभिनेता दारा सिंह के निधन पर गुरुवार को खेल जगत ने भी उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोशल नेटवर्किंग वेबसिट ट्विटर पर कहा, पूरे देश के साथ मुझे भी दारा सिंहजी के निधन का दुख है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें ।

वहीं, युवराज सिंह ने कहा, दारा सिंहजी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। मैं बिंदु (दारा सिंह के बेटे) और उनके परिवार के दुख में शामिल हूं।

खेल मंत्री अजय माकन ने कहा, पहलवान, अभिनेता और ताकत के प्रतीक ‘हनुमान’ दारा सिंह जी अब नहीं रहे। उनके निधन पर बहुत दुख हुआ।

भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार मलहोत्रा ने कहा कि दारा सिंह पचास और साठ के दशक में भारतीय कुश्ती का पर्याय बन गए थे।

उन्होंने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि उन्होंने कुश्ती को एक नई दिशा दी जो उस समय तक गांवों तक सीमित थी।

बीजिंग ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह ने कहा, हमने बचपन में रामायण में उन्हें हनुमान के रूप में देखा और तभी से हम उनका अपार सम्मान करते आए हैं। उनके जैसा कोई दूसरा नहीं हो सकता। वह हमारे आदर्श और प्रेरणास्रोत रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 12, 2012, 18:56

comments powered by Disqus