'सहारा से मिल बातें स्पष्ट करेंगे' - Zee News हिंदी

'सहारा से मिल बातें स्पष्ट करेंगे'

दिल्ली : बीसीसीआई ने शनिवार को साफ किया कि किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए नियमों को नहीं बदला जा सकता लेकिन फिर भी वे अपने नाराज प्रायोजक और पुणे वारियर्स फ्रेंचाइजी के मालिक सहारा इंडिया से मिलेंगे ताकि चीजें स्पष्ट की जा सके।

 

सहारा इंडिया ने भारतीय क्रिकेट टीम से 11 साल पुराना नाता तोड़ लिया। वह टीम इंडिया का मुख्य प्रायोजक था और आइपीएल की पुणे वारियर्स टीम का मालिक था। सहारा का आरोप है कि बीसीसीआई ने उसकी वास्तविक शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया।

 

बीसीसीआई के सचिव संजय जगदले ने एक बयान में कहा, ‘हम सहारा से संपर्क करेंगे और चीजें स्पष्ट करने की कोशिश करेंगे।’ (एजेंसी)

 

First Published: Saturday, February 4, 2012, 16:45

comments powered by Disqus