साइ ने विजेंदर की छुट्टी को नहीं दी है मंजूरी

साइ ने विजेंदर की छुट्टी को नहीं दी है मंजूरी

पटियाला : स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह एनआईएस पटियाला से छुट्टी पर हैं लेकिन इसे बढ़ाने के उनके आवदेन पर भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने अभी मंजूरी नहीं दी है।

विजेंदर की ड्रग बरामदगी मामले में जांच चल रही है और साइ ने अभी तक उनकी छुट्टी मंजूर नहीं की है। पिछले महीने फतेहगढ़ साहिब से कथित ड्रग तस्कर अनूप सिंह कहलों के फ्लैट से 130 करोड़ रूपये की हेराईन बरामदगी मामले में उनका नाम सामने आया है।

खेल राष्ट्रीय संस्थान (एनआईएस) के सूत्रों ने खुलासा किया कि राष्ट्रीय शिविर में विजेंदर अनुपस्थित हैं और उनकी छुट्टी साइ के दिल्ली कार्यालय में भेजी गयी है और हाल में इसे बढ़ाये जाने की तारीख पिछले गुरूवार को खत्म हो गयी थी।
विजेंदर मार्च के पहले हफ्ते से ही छुट्टी पर हैं और उन्होंने एक भी दिन शिविर में हिस्सा नहीं लिया।

इस मुक्केबाज ने अब तक तीन बार एनआईएस अधिकारियों के जरिये छुट्टी बढ़ावायी है लेकिन अधिकारियों ने छुट्टे बढ़ाने के उनके चौथे आवेदन को मंजूर करने से इनकार कर दिया जो उन्हें शनिवार को मिला था। सूत्रों ने बताया कि विजेंदर ने एनआईएस अधिकारियों से दो और हफ्ते की छुट्टी का आग्रह किया था, लेकिन उन्होंने यह आवदेन साइ दिल्ली के पास भेज दिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 3, 2013, 15:48

comments powered by Disqus