Last Updated: Thursday, September 5, 2013, 18:24

हैदराबाद : इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय स्टार साइना नेहवाल को अब उम्मीद है कि वह आगामी सुपर सीरीज और अगले साल राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में अच्छा प्रदर्शन करेगी।
साइना ने कहा, ‘मेरा ध्यान सुपर सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने पर होगा। अगला साल काफी व्यस्त होगा क्योंकि राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेल होने हैं। उम्मीद है कि मैं इसके लिए फिट रहूंगी।’ दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी अब 17 से 23 सितंबर के बीच जापान सुपर सीरीज में भाग लेगी। आईबीएल में अपने प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए साइना ने कहा कि इस नये टूर्नामेंट से युवा और सीनियर खिलाड़ियों को भी मदद मिली है। साइना आईबीएल में अजेय रही थी।
साइना ने कहा, ‘आईबीएल से निश्चित तौर पर युवाओं और हम जैसे खिलाड़ियों को मदद मिलेगी। इससे भारतीय खिलाड़ियों को अपना खेल सुधारने में मदद मिलेगी। यदि पैसों की दृष्टि से देखा जाए तो दुनिया के किसी भी खिलाड़ी को किसी भी अन्य टूर्नामेंट की तुलना में यहां अधिक धनराशि मिल रही है।’ साइना ने अपने शानदार अभियान से हैदराबाद हाटशाट्स को चैंपियन बनाया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 5, 2013, 18:24