सानिया ने जीता दुबई टेनिस का युगल खिताब

सानिया ने जीता दुबई टेनिस का युगल खिताब

सानिया ने जीता दुबई टेनिस का युगल खिताबदुबई : भारत की सानिया मिर्जा ने आज सत्र का अपना दूसरा युगल खिताब जीता जब उन्होंने बाथेनी माटेक सैंड्स के साथ मिलकर यहां दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में नादिया पेत्रोवा और कैटरीना सरबोटनिक की जोड़ी को हराया।

भारत और अमेरिका की गैरवरीय जोड़ी ने 20 लाख डालर इनामी हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के महिला युगल फाइनल में रूस और स्लोवेनिया की जोड़ी को 6-4, 2-6, 10-7 से हराया। मुकाबला एक घंटा और 32 मिनट चला। सानिया और बाथेनी की जोड़ी ने पहले सेट में आसान जीत दर्ज की लेकिन पेत्रोवा और सरबोटनिक ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी करते हुए इसे जीत लिया।

भारत और अमेरिकी जोड़ी ने इसके बाद मैच टाईब्रेकर में जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया। इस जोड़ी ने पिछले महीने ब्रिसबेन इंटरनेशनल का खिताब जीतकर 2013 सत्र की शानदार शुरूआत की थी। यह सानिया का युगल में 16वां खिताब है जबकि वह एक एकल खिताब भी जीत चुकी हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 23, 2013, 22:17

comments powered by Disqus