Last Updated: Saturday, June 30, 2012, 18:16

मुंबई : आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में फंसे क्रिकेटरों के खिलाफ कड़ा रवैया अपनाते हुए बीसीसीआई ने शनिवार को तेज गेंदबाज ट. पी. सुधींद्र पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जबकि चार अन्य घरेलू खिलाड़ियों को भी सजा सुनाई। इन सभी को टीवी स्टिंग आपरेशन में पकड़ा गया था।
बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति ने अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की अगुवाई में खिलाड़ियों पर अलग अलग प्रतिबंध लगाने का फैसला किया जिन्होंने रवि सवानी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट पर चर्चा के लिये बैठक की ।
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार 28 वर्षीय सुधींद्र को इससे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ क्योंकि उनका कैरियर लगभग समाप्त ही लग रहा है जबकि शलभ श्रीवास्तव को पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है।
मोहनीष मिश्रा, अमित यादव और अभिनव बाली पर एक-एक साल के लिए प्रतिबंध लगाया गया है ।
पांच में से तीन खिलाड़ी सुधींद्र, मिश्रा और बाली आज की बैठक में मौजूद थे जिन्होंने पैनल के समक्ष अपना पक्ष रखा। इस पैनल के अन्य सदस्य बोर्ड के उपाध्यक्ष अरुण जेटली और निरंजन शाह हैं।
बोर्ड ने बयान में कहा, समिति ने सुधींद्र को घरेलू क्रिकेट मैच में स्पाट फिक्सिंग करने के लिए दोषी पाया है और इसलिए उन पर यह आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है। वह आईसीसी या बीसीसीआई तथा बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त इकाई के अंतर्गत आने वाले अधिकारिक मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
सुधींद्र अब बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ भी नहीं उठा पाएंगे। वह आजीवन बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त किसी भी क्रिकेट संघ में किसी भी पद पर काबिज नहीं हो पाएंगे।
बोर्ड के मुताबिक, शलभ श्रीवास्तव को मैच फिक्स करने पर सहमति जताने और इसके लिये शर्तें रखने का दोषी पाया गया है, हालांकि इस तरह की कोई मैच फिक्सिंग या स्पाट फिक्सिंग नहीं हुई थी।
इसके अनुसार, उन्हें पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है, जिसमें वह आईसीसी या बीसीसीआई तथा बीसीसीआई की किसी भी मान्यता प्राप्त इकाई के अधिकारिक मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
बोर्ड ने बयान में कहा, अन्य तीन खिलाड़ियों ने बेकार की बातें करके और डींगे लगाकर खेल को बदनाम किया इसलिये इन्हें कम सजा दी गई है। उन्होंने कहा, इन्हें आईसीसी या बीसीसीआई तथा बीसीसीआई की मान्यता प्राप्त इकाई के अंतर्गत आने वाले किसी भी अधिकारिक मैचों में खेलने के लिये एक साल तक प्रतिबंधित कर दिया है। इन खिलाड़ियों पर प्रतिबंध की तारीख 15 मई से प्रभावशाली होगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 30, 2012, 18:16