Last Updated: Friday, May 31, 2013, 23:35
मुंबई : इंग्लैंड में 6 से 23 जून के बीच होने वाले आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी टूर्नामेंट के विजेता को दी जाने वाली ट्राफी का आज यहां गेमिंग सेंटर स्मैश में अनावरण किया गया। अभिनेता सुनील शेट्टी और क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्राफी का अनावरण किया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कार्डिफ में 6 जून को टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के अलावा वेस्टइंडीज और पाकिस्तान भी ग्रुप बी में हैं। आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ग्रुप ए में हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 31, 2013, 23:22