सेरेना और शारापोवा में होगा खिताबी मुकाबला

सेरेना और शारापोवा में होगा खिताबी मुकाबला

सेरेना और शारापोवा में होगा खिताबी मुकाबलामियामी : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और पांच बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स तथा तीसरी वरीयता प्राप्त मारिया शारापोवा मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में आमने सामने होंगी। सेरेना ने पोलैंड की चौथी वरीय एग्निस्जका राडवान्स्का को आसानी से 6-0, 6-3 से पराजित किया। शारापोवा ने भी सेमीफाइनल में सर्बिया की येलेना यांकोविच पर 6-2, 6-1 से एकतरफा जीत दर्ज की। चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता शारापोवा यहां चार अवसरों पर फाइनल में हारी है और वह इस बार उसकी पुनरावृत्ति से बचने की कोशिश करेगी।

पुरुषों के वर्ग में मौजूदा अमेरिकी ओपन चैंपियन एंडी र्मे ने क्रोएशिया के नौवीं वरीय मारिन सिलिच को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। उनका अगला मुकाबला आठवीं वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी रिचर्ड गास्केट से होगा जिन्होंने चेक गणराज्य के चौथी वरीय टामस बर्डिच को 6-3, 6-3 से हराया। दूसरा सेमीफाइनल स्पेन के डेविड फेरर और जर्मनी के टामी हास के बीच खेला जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 29, 2013, 13:39

comments powered by Disqus