सेरेना और शारापोवा है प्रमुख दावेदार - Zee News हिंदी

सेरेना और शारापोवा है प्रमुख दावेदार

न्यूयॉर्क. अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल में अमेरिका की सेरेना विलियम्स और रूस की मारिया शारापोवा को खिताब का मुख्य दावेदार माना जा रहा है.

 

अमेरिकी ओपन में पिछली दो बार की चैंपियन किम क्लाइस्टर्स इस बार नहीं खेल रही हैं. उधर दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी कारोलिन वोजनियास्की का इस टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के कारण इन दोनों की दावेदारी  मजबूत मानी जा रही है. 

एक साल तक कोर्ट से बाहर रहने के बाद सेरेना की वापसी उतनी अच्छी नहीं रही है. अब उनकी निगाहें चौथे अमेरिकी ओपन खिताब पर होंगी. उन्होंने इस वर्ष स्टैनफोर्ड और टोरंटो में दमदार खेल दिखाकर खिताब जीते जो वर्ष की अंतिम ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के लिए खुद को दावेदारों में सूची में शामिल कर दिया.

 

इससे पहले सिनसिनाटी में चोट के कारण उन्हें हटना पड़ा था लेकिन उन्होंने एहतियात के तौर पर यह फैसला किया था ताकि वह फ्लशिंग मीडोज के लिए पूरी तरह फिट रहें. वोजनियास्की नंबर एक खिलाड़ी के तौर पर उतरेगी लेकिन वह आस्ट्रेलियाई ओपन में सेमीफाइनल, रोलां गैरां में तीसरे दौर और विंबलडन में चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी. अमेरिकी ओपन से पहले तीन टूर्नामेंट में भी वह शुरू में ही बाहर हो गई.

 

वहीं विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाली शारापोवा ने सिनसिनाटी खिताब जीतकर अपनी फार्म दिखाई है. उन्होंने कहा भी है कि जीत के साथ बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना बड़ी बात है. इनके अलावा दो अन्य खिलाड़ियों फ्रेंच ओपन चैंपियन ली ना और विंबलडन चैंपियन पेट्रा क्विटोवा के दावे को भी खारिज नहीं किया जा सकता है.

एशिया की पहली ग्रैंड स्लैम चैंपियन ली ना को रोलां गैरां में जीत के बाद संघर्ष करना पड़ा. वह विंबलडन के दूसरे दौर में हार गयी थी तथा टोरंटो में पहले और सिनसिनाटी में तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी.

क्विटोवा की तैयारियां भी अच्छी नहीं हैं लेकिन वह यह साबित करने के लिए बेताब हैं विंबलडन की जीत महज संयोग नहीं थी. दुनिया की चोटी की पांच खिलाड़ियों में शामिल वेरा जुएनरेवा भी दावेदारों में शामिल हैं. वह पिछले साल विंबलडन और अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंची थीं.

 

वायरल बुखार के कारण वीनस विलियम्स नहीं खेल रही हैं. अब देखना है कि लोगों के उम्मीद पर दोनों कितना खरी उतरती हैं. 

First Published: Wednesday, August 31, 2011, 14:17

comments powered by Disqus