सेरेना का विजय अभियान जारी - Zee News हिंदी

सेरेना का विजय अभियान जारी



विश्व की पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिका की अनुभवी महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का जीत का सिलसिला जारी है.

सेरेना ने सिनसिनाटी में जारी साउदर्न टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के पहले दौर में लूसी हरादेसका को 6-3, 7-6(5) से पराजित कर दूसरे दौर में प्रवेश किया.

चोट और बीमारी के कारण 49 सप्ताह बाद सेरेना ने हाल ही में कोर्ट पर वापसी की है. बीमारी और चोट से उबरने के बाद सेरेना ने अब तक चार टूर्नामेंट खेले हैं जिनमें वह दो टूर्नामेंट जीत चुकी हैं. सेरेना ने पहले स्टैनफोर्ड क्लासिक टूर्नामेंट का एकल खिताब अपने नाम किया जबकि रविवार को उन्होंने रोजर्स कप पर कब्जा किया.

First Published: Wednesday, August 17, 2011, 10:42

comments powered by Disqus