सेरेना जीती, गत चैम्पियन क्वितोवा का अभियान थमा

सेरेना जीती, गत चैम्पियन क्वितोवा का अभियान थमा

सेरेना जीती, गत चैम्पियन क्वितोवा का अभियान थमाटोरंटो : दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने मागदलेना रिबारिकोवा को सीधे सेटों में हराकर डब्ल्यूटीए रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। साल के अपने आठवें खिताब की कवायद में जुटी सेरेना ने दुनिया की 42वें नंबर की स्लोवाकिया की खिलाड़ी को सिर्फ एक घंटे चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 6-1, 6-1 से हराया।

सेरेना फाइनल में जगह बनाने के लिए तीसरी वरीय पोलैंड की एग्निएज्का रदवांस्का से भिड़ेंगी जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में इटली की सारा एरानी को 7-6, 7-5 से हराया।

इस बीच गैरवरीय रोमानिया की सोराना कस्र्टी ने गत चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। कस्र्टी ने एक सेट से पिछड़ने के बाद मजबूत वापसी करते हुए छठी वरीय क्वितोवा को 4-6, 7-5, 6-2 से हराया। कस्र्टी सेमीफाइनल में चीन की ली ना से भिड़ेंगी जिन्होंने अंतिम आठ के मुकाबले में डोमिनिका सिबुल्कोवा को 7-6, 6-2 से शिकस्त दी।(एजेंसी)

First Published: Saturday, August 10, 2013, 15:06

comments powered by Disqus