Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 16:38
पेरिस : तेरह बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स अपने ग्रैंडस्लैम कैरियर की सबसे शर्मनाक हार का सामना करते हुए फ्रेंच ओपन के पहले ही दौर से बाहर हो गई। सेरेना को फ्रांस की 111वीं रैंकिंग वाली वर्जिनी रज्जानो ने 4.6, 7.6, 6.3 से हराया।
सेरेना 47 ग्रैंडस्लैम के कैरियर में पहले दौर से पहली बार बाहर हुई है। वह 1998 में आस्ट्रेलिया ओपन के दूसरे दौर में अपनी बड़ी बहन वीनस से हारी थी, जो उसकी सबसे खराब हार थी। हार के बाद सेरेना ने कहा कि मैं निराश हूं लेकिन यही जीवन है। हर बार अच्छा नहीं नहीं होता। मैने जीवन में बहुत खराब दौर देखे हैं। मुझे पता करना होगा कि गलती कहां हुई। रज्जानो का सामना अब हालैंड की अरांतजा रूस से होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 16:38