सौरव गांगुली की ख्‍वाहिश, अब टीम इंडिया का बनें कोच

सौरव गांगुली की ख्‍वाहिश, अब टीम इंडिया का बनें कोच

सौरव गांगुली की ख्‍वाहिश, अब टीम इंडिया का बनें कोचज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली अब आगामी समय में मौका मिलने पर टीम इंडिया का कोच बनना चाहते हैं।

गांगुली ने एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में कहा कि जाहिर तौर पर मुझे कोचिंग में दिलचस्‍पी है। यह तो वक्‍त ही बताएगा कि भविष्‍य में क्‍या होता है। यदि बीसीसीआई यह महसूस करती है मैं अच्‍छा कोच साबित हो सकता हूं तो मैं तैयार हूं। दादा ने कहा, मेरा यह मानना है कि खिलाडि़यों के विकास, उनकी फॉर्म और योग्‍यता के पैमाने पर मैं बेहतर कर सकता हूं। यह मेरे लिए इस खेल को कुछ लौटाने का बेहतर मार्ग होगा।

कभी विदेशी कोचों की जोरदार पैरवी करने वाले गांगुली का मानना है कि मौजूदा समय में कोई भारतीय ही टीम इंडिया को यह जॉब (कोच) प्रदान करे। करीब चार साल पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की इच्छा एक बार फिर टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनने की है। निकट भविष्य में वह टीम इंडिया के कोच बनना चाहेंगे। भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में शुमार गांगुली मानते हैं कि कोच का काम कप्तान को सपोर्ट देना होता है।

गांगुली ने यह भी कहा, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि लालचंद राजपूत के नेतृत्‍व में हमने 2007 में टी-20 वर्ल्‍ड कप और 2008 में सीबी सीरिज में विजेता बने।

First Published: Thursday, September 6, 2012, 10:22

comments powered by Disqus