स्पेन से हार के बाद खूब रोए इटली के खिलाड़ी

स्पेन से हार के बाद खूब रोए इटली के खिलाड़ी

स्पेन से हार के बाद खूब रोए इटली के खिलाड़ी
कीव : यूरो कप-2012 का फाइनल मुकाबला स्पेनिश टीम से हारने के बाद इटली के स्टार खिलाड़ी मारियो बालोटेली अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और उन्हें मैदान पर ही रोते हुए देखा गया लेकिन बाद में लगभग पूरी टीम ड्रेसिंग रूम में जाकर खूब रोई।

इटली के गोलकीपर और कप्तान गियालुईगी बफन ने यह बात कही। रविवार देर रात खेले गए फाइनल मुकाबले में स्पेन ने इटली को 4-0 से पराजित कर लगातार दूसरी बार इस चैम्पियनशिप पर कब्जा किया।

इटली की टीम का 46 वर्षो से चला आ रहा खिताबी सूखा अब भी जारी है। इससे पहले, वर्ष 1968 में इटली की टीम चैम्पियन बन चुकी है। बकौल बफन, ड्रेसिंगरूम में लगभग सभी खिलाड़ी सिसक रहे थे। हमने सोचा था कि हम फाइनल में स्पेन को हरा सकते हैं। मैच के अंतिम 10 मिनट के भीतर दो गोल ने मैच का भयावह समापन किया।

उन्होंने कहा कि मैं मैच के आखिरी 10 मिनट भूलना चाहता हूं। मैं अपने जीवन से इन्हें हमेशा के लिए मिटाना चाहता हूं। 34 वर्षीय बफन का इटली की ओर से यह 120वां मैच था। वह वर्ष 2006 विश्व कप विजेता टीम के हिस्सा थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 3, 2012, 10:31

comments powered by Disqus