Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 10:31
यूरो कप-2012 का फाइनल मुकाबला स्पेनिश टीम से हारने के बाद इटली के स्टार खिलाड़ी मारियो बालोटेली अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और उन्हें मैदान पर ही रोते हुए देखा गया लेकिन बाद में लगभग पूरी टीम ड्रेसिंग रूम में जाकर खूब रोई।