स्पॉट फिंक्सिंग मामले की सुनवाई - Zee News हिंदी

स्पॉट फिंक्सिंग मामले की सुनवाई



लंदन. स्पॉट फिंक्सिंग के आरोपों का सामना कर रहे पाकिस्तान के तीन क्रिकेटरों सलमान बट, मोहम्मद आमेर और मोहम्मद आसिफ को साउथवार्क क्राउन अदालत में पेश होना है. इन सभी पर पिछले साल इंग्लैंड में टेस्ट मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग करने का आरोप है. इसके खिलाफ मंगलवार को लंदन में सुनवाई होगी.

 

इन क्रिकेटरों पर गलत तरीके से धन स्वीकार करने और धोखाधड़ी का षड्यंत्र रचने का आरोप लगा है. खिलाड़ियों के एजेंट मजहर मजीद के खिलाफ भी इन्हीं आरोपों की सुनवाई होगी. इन अपराधों के साबित होने पर अधिकतम सजा क्रमश: सात और दो साल की जेल है.



यह आरोप अगस्त 2010 में लंदन में ला‌र्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान जानबूझकर नो बाल फेंकने के आरोपों से जुड़े हैं. यह आरोप रूपर्ट मर्डोक के स्वामित्व वाले न्यूज आफ द व‌र्ल्ड टेब्लायड ने लगाए थे जिसे फोन हैकिंग प्रकरण में फंसने के बाद इस साल जुलाई में बंद कर दिया गया.

उस वक्त 26 वर्षीय बट्ट पाकिस्तान के कप्तान थे.  न्यूज आफ द व‌र्ल्ड की खबर के बाद जांचकर्ताओं ने लंदन में पाकिस्तान के टीम होटल पर छापा भी मारा था.

 

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के एक अलग और स्वतंत्र भ्रष्टाचार रोधी पंचाट ने दोहा में फरवरी में तीनों क्रिकेटरों पर कम से कम पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था. बट पर 10 का साल प्रतिबंध लगाया गया है जिसमें पांच साल का निलंबित प्रतिबंध शामिल है. इसके अलावा आसिफ के सात साल के प्रतिबंध में दो साल का निलंबित प्रतिबंध शामिल है. आमेर पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया है. इन तीनों ने अपने प्रतिबंध के खिलाफ स्विट्जरलैंड के लुसाने में खेल पंचाट में अपील दायर की है. (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 4, 2011, 16:13

comments powered by Disqus