हेनरी ने की शानदार वापसी - Zee News हिंदी

हेनरी ने की शानदार वापसी

लंदन: फ्रांस के पूर्व अंतरराष्ट्रीय स्टार थिएरी हेनरी को आर्सेनल की तरफ से वापसी पर दर्शकों को आकषिर्त करने में कुछ ही मिनट लगे क्योंकि एमिरेट्स स्टेडियम में एफए कप के तीसरे राउंड के मैच में उनके विजयी गोल से लीड्स यूनाईटेड फुटबाल क्लब को 1-0 की हार का मुंह देखना पड़ा।

 

चौंतीस वर्षीय हेनरी ने जून 2007 में आर्सेनल को छोड़ दिया था । लेकिन क्लब के रिकार्ड गोल स्कोरर ने पिछले हफ्ते क्लब की ओर से वापसी की, जिसमें उन्हें न्यूयार्क रेड बुल्स से दो महीने के लिए उधार लिया गया है।

 

क्लब में उनके लिये इससे प्रभावशाली वापसी नहीं हो सकती थी, उन्होंने चैम्पियनशिप में आठवें नंबर पर चल रही लीड्स की टीम के खिलाफ 79वें मिनट में शानदार गोल कर क्लब के साथियों को भी प्रभावित किया । हेनरी इससे 11 मिनट पहले ही मैदान पर उतरे थे। यह आर्सेनल का 227वां गोल था।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 10, 2012, 15:38

comments powered by Disqus