हेमिल्टन, पेरेज पर लगा जुर्माना - Zee News हिंदी

हेमिल्टन, पेरेज पर लगा जुर्माना



ग्रेटर नोएडा : पूर्व चैंपियन लुईस हेमिल्टन के शुरुआती इंडियन ग्रांप्री जीतने की उम्मीदों को करारा झटका लगा क्योंकि शुक्रवार को यहां अभ्‍यास के बाद सबसे तेज लैप का समय निकालने के बावजूद उन पर डबल यैलो फ्लैग की अनदेखी से तीन पायदान ग्रिड का जुर्माना लगाया गया। इस पेनल्टी का मतलब है कि अगर 2008 विश्व चैंपियन हेमिल्टन कल क्वालीफाइंग सत्र में सबसे तेज रहते हैं तो वह बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में चौथे स्थान से शुरुआत करेंगे। यह घटना 16वें टर्न पर सत्र के समाप्ति के करीब हुई।

 

मार्शल ट्रैक के करीब थे और डबल यैलो फ्लैग फहराए गए, लेकिन हेमिल्टन अपनी रफ्तार से चलते रहे। रेस निदेशक से मिली रिपोर्ट के बाद यह जुर्माना लगाने का फैसला किया गया । ब्रिटिश ड्राइवर ने सुबह के सत्र में 22 लैप्स के बाद एक घंटे 26.836 सेकेंड से लैप का सबसे तेज समय निकाला। सौबर के ड्राइवर सर्गियो पेरेज पर भी यही जुर्माना लगाया गया क्योंकि 16वें टर्न पर उन्होंने भी डबल यैलो फ्लैग की अनदेखी की।

(एजेंसी)

First Published: Friday, October 28, 2011, 17:30

comments powered by Disqus