Last Updated: Friday, October 28, 2011, 11:59
पूर्व चैंपियन लुईस हेमिल्टन के शुरुआती इंडियन ग्रांप्री जीतने की उम्मीदों को करारा झटका लगा क्योंकि शुक्रवार को यहां अभ्यास के बाद सबसे तेज लैप का समय निकालने के बावजूद उन पर डबल यैलो फ्लैग की अनदेखी से तीन पायदान ग्रिड का जुर्माना लगाया गया।