अंतरिक्ष में 8.8 अरब डॉलर की दूरबीन! - Zee News हिंदी

अंतरिक्ष में 8.8 अरब डॉलर की दूरबीन!

वाशिंगटन : नासा ने कहा है कि 2018 में जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (जेडब्ल्यूएसटी) को प्रक्षेपित कर दिया जाएगा। इस दूरबीन पर 8.8 अरब डॉलर की लागत आएगी। इस परियोजना के साथ ही दुनिया की सबसे शक्तिशाली दूरबीन बन जाएगी जो हबल अंतरिक्ष दूरबीन से 100 गुणा अधिक संवेदनशील होगी।

 

हालांकि कांग्रेस की एक उपसमिति ने इस साल की शुरूआत में लगातार लागत में बढ़ोतरी होते जाने के चलते इस परियोजना को सिरे से ही रद्द करने की चेतावनी दी थी लेकिन बाद में नासा के आग्रह पर कांग्रेस ने इस पर आने वाली पूरी लागत के लिए धन देने का आश्वासन दे दिया है। लेकिन विज्ञान, अंतरिक्ष और प्रौद्योगिकी पर बनी समिति ने नासा के जेडब्ल्यूएसटी परियोजना के प्रबंधक रिक होवार्ड की मंगलवार को इस परियोजना के लिए जमकर खिंचाई की।

 

गौरतलब है कि नासा इस दूरबीन का प्रक्षेपण कई बार टाल चुका है। शुरुआत में इसे 2013 में प्रक्षेपित किया जाना था। इसके बाद कई बार इसका प्रक्षेपण समय बदला गया और अब इसे बढ़ाकर 2018 कर दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 7, 2011, 12:45

comments powered by Disqus