अंतरिक्ष में ‘गेटवे स्पेसक्राफ्ट’ खड़ा करने की योजना

अंतरिक्ष में ‘गेटवे स्पेसक्राफ्ट’ खड़ा करने की योजना

अंतरिक्ष में ‘गेटवे स्पेसक्राफ्ट’ खड़ा करने की योजना
वाशिंगटन : अंतरिक्षयात्रियों को अब तक के इतिहास में पृथ्वी से सबसे दूर भेजने के प्रयास में नासा एक ऐसा ‘गेटवे स्पेसक्राफ्ट’ तैयार करना चाहता है जिसमें अंतरिक्षयात्री सवार होंगे और वह चंद्रमा से भी दूर ‘खड़ा’ किया जाएगा।

खास बात यह है कि यह अंतरिक्षयान मंगल ग्रह के भविष्य के मिशनों के लिए आधार क्षेत्र की तरह काम करेगा। पृथ्वी से 445788 किलोमीटर दूर यह आउटपोस्ट वर्तमान अंतरिक्ष स्टेशन से काफी दूर होगा। वर्तमान अंतरिक्ष स्टेशन पृथ्वी से 321 किलोमीटर उपर अंतरिक्ष कक्ष में है।

‘ओरलैंडो सेटीनल’ की खबर के अनुसार, पृथ्वी से इस स्थल की दूरी ये सवाल खड़ी करती है कि अंतरिक्षयात्रियों को विकिरणों से कैसे बचाया जाए और अगर कुछ गड़बड़ होती है तो अंतरिक्षयात्रियों की रक्षा कैसे की जाए। नासा प्रमुख चार्ली बोल्डन ने इस महीने की शुरूआत में व्हाइट हाउस को इस प्रस्ताव के बारे में विस्तृत जानकारी दी थी लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस प्रस्ताव को प्रशासन का समर्थन मिला है या नहीं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 27, 2012, 09:35

comments powered by Disqus