Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 00:28
रॉसवेल : आस्ट्रिया के स्काईडिवर फेलिक्स बॉमगार्टनर मंगलवार को अंतरिक्ष की सीमा से छलांग नहीं लगा सके। खराब मौसम की वजह से उन्हें अपना यह रोमांचक अभियान टालना पड़ा।
रिपोर्ट के मुताबिक फेलिक्स की टीम ने कहा कि करीब 700 फिट की ऊंचाई पर हवाएं काफी तेज हैं जिसकी वजह से छलांग लगाने में तकनीकी दिक्कत हो सकती है।
ज्ञात हो कि फेलिक्स 1.20 लाख फिट की ऊंचाई से कूदने वाले थे। अंतरिक्ष और पृथ्वी के वातावरण के मिलन क्षेत्र से छलांग लगाने वाले फेलिक्स जब अपने इस कारनामे को अंजाम देते तो वह आवाज से भी तेज गति से पृथ्वी की ओर गिरते। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 00:28