अद्भुत: देखिएं 3 साल के सूरज को 3 मिनट में -Watch: Sun’s activity of 3 years in just 3 minutes

अद्भुत: देखिए 3 साल के सूरज को 3 मिनट में

अद्भुत: देखिए 3 साल के सूरज को 3 मिनट मेंज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: आसमान में चमकते सूर्य को देखना अपने आप में दिलचस्प अनुभव है। वह भी तब जब आप उसकी तीन साल की गतिविधियों को सिर्फ तीन मिनट में देखें।

यह अद्भुत वीडियो नासा ने जारी किया है जिसमें सूरज की विभिन्न गतिविधियों को सोलर डायनामिक्स ऑब्जर्वेटरी की मदद से कैद किया गया है। सूरज की यह गतिविधियां पिछले तीन सालों के दौरान की जिसे तीन मिनट के वीडियो में समेटा गया है। सोलर डायनामिक्स ऑब्जर्वेटरी को 11 फरवरी 2010 में लॉन्च किया गया था।

इससे सूरज की तस्वीरों को हर 12 सेकेंड में कैद किया गया और अलग-अलग कोणों से यह रिकॉर्ड होता रहा। देखिए इस वीडियो को जिसमें सूरज को आप और करीब से देखेंगे।




First Published: Tuesday, April 23, 2013, 18:09

comments powered by Disqus