Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 13:39

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में पश्चिम कामेंग जिले के ईगलनेस्ट वन्यजीव अभयारण्य में दो वैज्ञानिकों ने तितली की एक दुर्लभ प्रजाति की खोज की है।
पर्यावरण के संरक्षण के लिए कार्य कर रहे देहरादून स्थित संगठन तितली ट्रस्ट के वैज्ञानिकों संजय सोंधी और पुर्णनेंदू राय ने पिछले वर्ष अप्रैल में तितली की इस प्रजाति का पता लगाया था।
हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि इस वर्ष अगस्त में हुई जब जर्नल ऑफ थेट्रेन्ड टेक्सा ने इन दोनों पर्यावरणविदों की रिपोर्ट प्रकाशित की।
तिब्बतन ब्रिमस्टोन नामक इस प्रजाति की तितली इससे पहले 1938 में चीन अधिकृत तिब्बत में पाई गई थी। पीले हरे रंग की यह तितली पत्ते की तरह दिखाई देती है।
सोंधी ने कहा कि अरणाचल विशेषकर ईगलईस्ट जैवविविधता के मामले में समृद्ध है और संभवत: वहां तितलियों एवं पक्षियों की कई अन्य प्रजातियां मिल सकती हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 13:39