Last Updated: Friday, June 28, 2013, 14:31
मणिपुर के बिशेनपुर जिले के कैबुल लामजाओ नेशनल पार्क में ताजा गणना में दुर्लभ प्रजाति के सींग वाले 204 हिरनों का पता चला है। राज्य के वन मंत्री टी देवेंद्र ने कांग्रेस सांसद एस बीरा के एक सवाल के जवाब में सदन में यह जानकारी दी ।