अवसाद के इलाज में कारगर है केटामाइन

अवसाद के इलाज में कारगर है केटामाइन

अवसाद के इलाज में कारगर है केटामाइन लंदन : आम तौर पर ‘पार्टी ड्रग’ या ‘स्पेशल के’ कहलाने वाली कैटामाइन अत्यधिक अवसाद से तत्काल राहत दे सकती है।

येल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने ऐसे सबूत पाए हैं कि अवसाद और तनाव के कारण मस्तिष्क की जो कोशिकाएं क्षतिग्रस्त होती हैं उनके बीच केटामाइन संबंध स्थापित कर देती है।

उन्होंने कहा कि कैटामाइन न्यूरोट्रांसमीटर सिस्टम पर उस तरह से काम नहीं करती जिस तरह अवसाद की अन्य दवाएं करती हैं। इन दवाओं से अवसाद दूर होने में महीनों लगते हैं। लेकिन कैटामाइन न्यूरोट्रांसमीटर सिस्टम पर अलग तरह से काम करती है और उसका असर भी जल्द होता है।

वैज्ञानिकों ने कहा कि मस्तिष्क पर कैटामाइन किस तरह काम करती है, यह बात समझ आ जाए तो अवसादरोधी नई दवा तैयार की जा सकती है। इससे अवसादग्रस्त लाखों लोगों को राहत मिल सकती है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 6, 2012, 17:50

comments powered by Disqus