आईएसएस पर रिसाव वाले पंप को बदला| ISS

आईएसएस पर अमोनिया का रिसाव कर रहे पंप को बदला

आईएसएस पर अमोनिया का रिसाव कर रहे पंप को बदलामास्को : अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) के 35 सदस्यी एक दल ने कूलिंग सिस्टम पर लगे एक पंप से हो रहे अमोनिया गैस के रिसाव को ठीक कर उसे बदल दिया है। यह जानकारी नासा ने दी।

नासा के एक बयान के मुताबिक, दो अंतरिक्ष यात्री क्रिस कासिडी और टॉम मार्शबर्न ने एक 260 पाउंड भार वाले पंप नियंत्रण बॉक्स को बदल दिया है। इस बॉक्स को स्पेस सेंटर आईएसएस पर हो रहे अमोनिया गैस के रिसाव का स्रोत माना जा रहा था, जिस पर एक अतिरिक्त पुर्जा लगा दिया गया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को रिसाव की सूचना मिलते ही नासा के अधिकारियों ने अमोनिया शीतलक रिसाव के एक पंप नियंत्रण बॉक्स का निरीक्षण करने और उसे बदलने के लिए शनिवार को एक आपातकालीन विचार-विमर्श किया था, जिसके बाद इसे बदला गया।

गुरुवार को होउस्टोन में रिसाव के बारे में उस वक्त पता चला, जब एक अंतरिक्ष यात्रियों के एक दल ने बताया कि उन्होंने बहुत ही स्थिर धारा में उड़ रहे गुच्छेदार संरचना के छोटे-छोटे सफेद गुच्छों को देखा था।

आईएसएस में ठंडे तरल अमोनिया का प्रयोग अंतरिक्ष केंद्र पर लगे आठ सौर ऊर्जा पैनल पर बिजली चैनल को ठंडा रखने के लिए किया जाता है, जो केंद्र के लिए बिजली आपूर्ति करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 12, 2013, 16:13

comments powered by Disqus