ओडिशा में मिस्र के दुर्लभ गिद्ध नजर आए

ओडिशा में मिस्र के दुर्लभ गिद्ध नजर आए

ओडिशा में मिस्र के दुर्लभ गिद्ध नजर आएबरहमपुर : ओडिशा में गंजम जिले के चिकिती वन्य क्षेत्र में लक्ष्मीपुर के पास तीखी चोंच, पीली गर्दन और चौकन्नी आंखों वाले मिस्र के दुर्लभ गिद्ध देखे गये और वन विभाग पक्षियों का सर्वेक्षण कराने की सोच रहा है।

खुरदा के वन्यजीव वार्डन प्रत्यूष पी महापात्रा ने कहा कि एक सर्वेक्षण होना चाहिए और इन परिंदों के अंडे देने का स्थान बनाया जाना चाहिए। पक्षी प्रेमियों ने हाल में इस तरह के 13 पक्षी देखे थे और उन्होंने इस बारे में बरहमपुर के संभागीय वन अधिकारी को जानकारी दी थी।

महापात्रा के विचार का समर्थन करते हुए बरहमपुर के डीएफओ एसएस मिश्र ने कहा कि गिद्धों का देखा जाना क्षेत्र की स्वास्थ्यकर एवं समृद्ध जैवविविधता का संकेत देता है। हम जल्द ही सर्वेक्षण कराएंगे।

बरहमपुर वन विभाग इन संकटग्रस्त प्रजातियों के संरक्षण की परियोजना के लिए वन विभाग की वन्यजीव शाखा को एक प्रस्ताव सौंपने की योजना बना रहा है। मिश्र ने कहा कि विस्तृत सर्वेक्षण के बाद कार्य योजना तैयार की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने बारिश के मौसम में विभिन्न स्थलों पर इस प्रजाति के गिद्ध देखे थे और कहा था कि ये पक्षी मछली और छोटे जीवों को खाते हैं। पिछले कुछ वर्ष में दक्षिण एशिया खासकर भारत और नेपाल में गिद्धों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है।

जीवविज्ञानी स्वर्ण रानी दास ने कहा कि ये गिद्ध मृत जानवरों के मांस पर जीवित रहते हैं और जहरीले कीटनाशक वाली वनस्पति खाकर मरने वाले जानवरों के कंकालों में बचे रह जाने वाले जहरीली दवा के अवशेष इन गिद्धों की संख्या में कमी का मुख्य कारण है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 30, 2013, 15:58

comments powered by Disqus