Last Updated: Sunday, December 30, 2012, 12:40

न्यूयॉर्क : जापान की अंतरिक्ष एजेंसी वर्ष 2014 में क्षुद्रग्रह का अध्ययन करने के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू करेगी। इस नए अंतरिक्ष मिशन का नाम ‘हायाबसा 2’ होगा और इसकी शुरूआत 2014 में की जाएगी। इसका उद्देश्य 1999 जेयू 3 नामक क्षुद्रग्रह का अध्ययन करना है। इस विशाल अंतरिक्ष चट्टान की लंबाई करीब 3,018 फुट है।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह मिशन वर्ष 2018 के मध्य में क्षुद्र ग्रह पर पहुंचेगा। वहां अध्ययन करने के बाद इसकी वापसी वर्ष 2019 के आखिर में होगी। समझा जाता है कि ‘हायाबसा 2’ अंतरिक्ष यान पृथ्वी पर वापसी के साथ साथ क्षुद्रग्रह 1999 जेयू 3 के नमूने भी ले कर आएगा।
जैपनीज एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेन्सी :जेएएक्सए: के अधिकारियों ने कहा कि ‘हायाबसा 2’ अंतरराष्ट्रीय सहयोग में भी भूमिका निभाएगा। शुरूआती ‘हायाबसा’ मिशन मई 2003 में शुरू किया गया था और यह जून 2010 में अपने साथ इतोकावा नामक क्षुद्र ग्रह के नमूने लाया था। यह अब तक अंतरिक्ष से लाया गया, क्षुद्रग्रह का पहला नमूना था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 30, 2012, 12:40