Last Updated: Monday, July 9, 2012, 09:04
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसीनई दिल्ली/वॉशिंगटन : सोमवार को दुनिया के तीन लाख से अधिक कंप्यूटरों पर आज इंटरनेट के ठप होने का खतरा है क्योंकि अमेरिकी जांच एजेंसी (एफबीआई) ऐसे कई सर्वरों को बंद करने जा रही है जिसका इस्तेमाल साइबर अपराधी कर रहे थे। हालांकि इन कंप्यूटरों में से अधिकांश अमरीका में हैं लेकिन इसका एक हिस्सा कई और देशों में भी है जिनमें से भारत एक है। एफबीआई ने नंबवर, 2011 में साइबर अपराधियों के एक ऐसे गिरोह को पकड़ा था जो 40 लाख से अधिक कंप्यूटरों में वायरस डाल चुके थे। उसी समय इन सर्वरों का पता चला था।
साइबर जानकारों के मुताबिक जिस कंप्यूटर पर भी इन सर्वरों के जरिए ये वायरस डाल दिए जाते थे उसमें कंप्यूटर का उपयोग करने वालों को जबरदस्ती विज्ञापन देखने पड़ते थे और इसके बदले में गिरोह को पैसा मिलता था। इन विज्ञापनों से गिरोह को 1.40 करोड़ डॉलर (लगभग 80 करोड़ रुपए) की कमाई की। वे ऐसा इसलिए कर सके क्योंकि उन्होंने इंटरनेट में डोमेन नेम लुक-अप नाम की एक कार्यप्रणाली पर कब्जा कर लिया। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार, इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियों ने आश्वासन दिया है कि वे उपभोक्ताओं की सेवा जल्द ही बहाल कर देंगे।
First Published: Monday, July 9, 2012, 09:04