Last Updated: Sunday, September 30, 2012, 14:36

नई दिल्ली : ‘पीएसवाई’ के नाम से मशहूर दक्षिण कोरियाई पॉप गायक पर्क जे सैंग का ताजा वीडियो ‘गंगनम स्टाइल’ इंटरनेट की दुनिया में जमकर धूम मचा रहा है और वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब पर इसे अब तक 32 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है जो भारत के सबसे लोकप्रिय संगीत वीडियो ‘कोलावरी डी’ से कई गुना ज्यादा है।
इस साल गर्मियों में आये पीएसवाई के वीडियो ‘गंगनम स्टाइल’ की लोकप्रियता दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ रही है। सोशल मीडिया में नामचीन हस्तियों की लोकप्रियता पर नजर रखने वाली वेबसाइट फेमकाउंट के मुताबिक ‘गंगनम स्टाइल’ वैश्विक रिकार्ड तोड़ते हुये अमेरिकी बिलबोर्ड हॉट 100 और ब्रिटेन के ‘सिंगल चार्ट’ में शीर्ष पर है।
वेबसाइट के मुताबिक संगीत की दुनिया में आज पीएसवाई सर्वाधिक लोकप्रिय है। पीएसवाई ने लोकप्रियता के मामले में पॉप स्टार जस्टिन बीबर को पीछे छोड़ दिया है । पीएसवाई के वीडियो को पिछले महीने तक यूट्यूब पर 320,924,565 बार देखा गया है जो इसी समयावधि में जस्टिन बीबर से तीन गुना ज्यादा है । बीबर के वीडियो को आठ करोड़ 40 बार देखा गया था । फेमकाउंट के मुताबिक ‘गंगनम स्टाइल’ ने यूट्यूब पर सबसे ज्यादा ‘लाइक’ के गिनीज विश्व रिकार्ड को तोड़ दिया है। इस वीडियो को अब तक 3,144,273 लोगों ने ‘लाइक’ किया है जो यूट्यूब के इतिहास में सबसे ज्यादा है।
लोकप्रियता के मामले में ‘गंगनम स्टाइल’ ने भारत के सबसे लोकप्रिय संगीत वीडियो कोलावरी डी को भी पीछे छोड़ दिया है । कोलावरी डी को यूट्यूब पर अब तक 62,050,954 बार देखा गया है। उल्लेखनीय है कि ‘गंगनम स्टाइल’ वीडियो 15 जुलाई को जारी हुआ था। इसकी लोकप्रियता का आलम यह है कि दुनिया के विभिन्न शहरों में इसकी नकल कर कई वीडियो बनाये गये हैं। ‘गंगनम’ दक्षिण कोरिया की राजधानी ‘सोल’ का एक जिला है जहां लोग बहुत फैशन से रहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 30, 2012, 13:41