Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 18:32

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने कहा है कि सूपरस्टार्म ‘सैंडी’ से सबक मिला है कि भविष्य में इस तरह की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर कार्रवाई करने की जरूरत है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा को सम्बोधित करते हुए बान ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के लिए कैवल सैंडी जैसे तूफान को उत्तरदायी ठहराना ठीक नहीं होगा।
उन्होंने कहा,‘हम सभी यह अच्छी तरह जानते हैं कि जलवायु परिवर्तन के कारण ही इस तरह की आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। यह एक कड़वी सच्चाई हो सकती है लेकिन इस सच की अनदेखी कर हम अपने जीवन को खतरे में डालेंगे।’
उल्लेखनीय है कि जलवायु परिवर्तन पर दोहा में 27 नवंबर से अगले दौर की वार्ता शुरू होने जा रही है। मून ने विश्व के देशों से ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कटौती के लिए 2015 तक कानूनी रूप से बाध्यकारी एक समझौते पर पहुंचने की अपील की। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 18:32