जीएसएलवी रॉकेट की मरम्मत करेगा इसरो

जीएसएलवी रॉकेट की मरम्मत करेगा इसरो

जीएसएलवी रॉकेट की मरम्मत करेगा इसरोचेन्नई : भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी अपने भूस्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी-डी5) को मरम्मत के लिए शनिवार या रविवार तक वापस भेजेगी। एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि हमारी वर्तमान प्राथमिकता रॉकेट के ईंधन को निकालने और उसे प्रक्षेपण मंच से हटाने की है। रॉकेट को शनिवार या रविवार को मरम्मत के लिए वापस भेजा जाएगा।

रॉकेट से ईंधन रिसाव के कारण इसरो ने सोमवार को जीएसएलवी का प्रक्षेपण रोक दिया था। इसी रॉकेट के माध्यम से संचार उपग्रह जीसेट-14 का प्रक्षेपण होना था। जीएसएलवी तीन चरणों वाला रॉकेट है। प्रथम चरण में ठोस ईंधन का और दूसरे चरण में तरल ईंधन का प्रयोग होता है। तीसरे चरण में क्रायोजेनिक इंजन का उपयोग होता है और इसमें ईंधन के तौर पर तरल हाइड्रोजन और तरल ऑक्सीजन का उपयोग होता है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रॉकेट के इंजनों को आयनीकृत जल से साफ किया जाएगा और इसमें दो या तीन दिन लगेंगे। पूरे रॉकेट की मोटरों से मंगलवार को ईंधन निकालने का काम किया गया और इससे जुड़ी अन्य कार्यवाही जारी हैं। अधिकारियों के अनुसार, समस्या का पता लगाने और उसे सुधारने के बाद ही अगले प्रक्षेपण का समय तय किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 21, 2013, 18:47

comments powered by Disqus