Last Updated: Wednesday, August 21, 2013, 18:47
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी अपने भूस्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी-डी5) को मरम्मत के लिए शनिवार या रविवार तक वापस भेजेगी। एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि हमारी वर्तमान प्राथमिकता रॉकेट के ईंधन को निकालने और उसे प्रक्षेपण मंच से हटाने की है। रॉकेट को शनिवार या रविवार को मरम्मत के लिए वापस भेजा जाएगा।