डेढ़ अरब कि‍लोमीटर दूर से ऐसी दिखती हैं पृथ्वी -Here’s how Earth looks from 1.4 billion kms away

डेढ़ अरब कि‍लोमीटर दूर से ऐसी दिखती हैं पृथ्वी

डेढ़ अरब कि‍लोमीटर दूर से ऐसी दिखती हैं पृथ्वी ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: धरती का स्वरुप और उसका आकार अपने आप में कौतूहल का विषय है। लेकिन हाल ही में नासा ने ने पृथ्‍वी और चंद्रमा की अंतरि‍क्ष से ली गई तस्‍वीरें जारी की हैं।

यह तस्‍वीरें 19 जुलाई को ली गई हैं। नासा ने इन तस्‍वीरों को लेने के लि‍ए कैसि‍नी स्‍पेसक्रॉफ्ट की मदद ली। इनमें से पृथ्‍वी की तस्‍वीरें डेढ़ अरब कि‍लोमीटर की दूरी से ली गई हैं। चंद्रमा की तस्‍वीरें 9 करोड़ 80 लाख कि‍लोमीटर की दूरी से ली गई हैं। इन तस्वीरों की बारीकियों पर गौर करे तो आपको बहुत कुछ दिखेगा। कैसि‍नी से मि‍ली इन तस्‍वीरों में पृथ्‍वी और चंद्रमा एक बिंदु (डॉट) की तरह नजर आ रहे हैं।

First Published: Wednesday, July 24, 2013, 10:26

comments powered by Disqus