त्वचा कैंसर के इलाज के लिए क्रीम बनाएंगे वैज्ञानिक

त्वचा कैंसर के इलाज के लिए क्रीम बनाएंगे वैज्ञानिक

त्वचा कैंसर के इलाज के लिए क्रीम बनाएंगे वैज्ञानिकमेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने एक ऐसा रसायन विकसित किया है जो ‘मेलानोमा’ नाम के त्वचा कैंसर को जड़ से खत्म कर देने वाले विषाणु की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है ।

इजाद किए गए रसायन के बाबत वैज्ञानिक उम्मीद जताते हैं कि बायोमेडिकल इंजीनियरिंग क्षेत्र की इस कामयाबी से भविष्य में त्वचा कैंसर का इलाज करने वाली एक क्रीम तैयार की जा सकती है ।

मेलबर्न की आरएमआईटी यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने बताया कि विकसित किया गया रसायन सामान्य त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाए बिना ही कैंसर संबंधी कोशिकाओं को खत्म करने में प्रभावी है ।

‘एबीसी न्यूज’ की एक रिपोर्ट में प्रमुख शोधकर्ता डॉक्टर टी इस्टीवान के हवाले से कहा गया कि उम्मीद है कि इस शोध से एक ऐसी क्रीम तैयार करने में कामयाबी मिलेगी जिससे ‘मेलानोमा’ नाम के त्वचा कैंसर का इलाज शुरुआती दौर में किया जा सकेगा । उन्होंने कहा, ‘हमने इसे कैंसर कोशिकाओं, मेलानोमा के खिलाफ सक्रिय पाया लेकिन खास बात यह है कि इससे सामान्य कोशिकाओं को नुकसान नहीं होता ।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, October 8, 2012, 11:13

comments powered by Disqus