त्वचा कैंसर के तीन नए जीन की खोज - Zee News हिंदी

त्वचा कैंसर के तीन नए जीन की खोज





लंदन. त्वचा कैंसर से परेशान लोगों के लिए  वैज्ञानिकों ने अहम सफलता हासिल करने का दावा किया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने तीन नए दोषपूर्ण जीन को खोज निकाला है. ये जीन किसी व्यक्ति में त्वचा कैंसर के सबसे खतरनाक रूप को विकसित करने का खतरा 30 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं.

 

काफी समय से माना जाता है कि गोरी त्वचा, नीली या हरी आंखें, सुनहरे या लाल बाल, ज्यादा तिल वाले लोगों के अलावा वे लोग जिनके परिवार में त्वचा कैंसर का इतिहास है, उन्हें मेलानोमा कैंसर का सबसे ज्यादा खतरा होता है. लीड्स विश्वविद्यालय के एक दल ने अध्ययन में दोषपूर्ण डीएनए से खतरनाक त्वचा कैंसर के संबंध को खोज निकालने का दावा किया है. इस अध्ययन के निष्कर्ष से मेलानोमा के जोखिम से जूझ रहे लोगों की पहचान कर उनका इलाज सुनिश्चित करने का रास्ता साफ हो सकता है.

 

अखबार ‘डेली एक्सप्रेस’ के अनुसार, वैज्ञानिकों का कहना है कि यह पहली बार है जब उन्होंने जीन में ऐसे दोषों को खोजा है जो व्यक्ति के बालों, त्वचा या आंखों के रंग से जुड़े हुए नहीं हैं. अपने शोध के लिए वैज्ञानिकों ने मेलानोमा से पीड़ित यूरोप के तीन हजार मरीजों से लिए खून के नमूनों में जीन की जांच पड़ताल की. बाद में उन्होंने इन नमूनों के साथ आम लोगों के नमूनों का तुलनात्मक अध्ययन किया. (एजेंसी)

First Published: Monday, October 10, 2011, 15:25

comments powered by Disqus