Last Updated: Thursday, March 7, 2013, 00:15

नई दिल्ली: भरपूर धूप के बावजूद भारतीयों में विटामिन डी की कमी है। इससे भारतीयों की हड्डियां कमजोर हो रही हैं।
इसी सप्ताह राज्यसभा में मनोनीत सदस्य एच.के. दुआ के एक प्रश्न का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा भारत में किए गए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि प्रचुर धूप के बावजूद लोगों में विटामिन डी की कमी है।
उन्होंने कहा कि विटामिन की न्यूनता सभी उम्र समूहों में 10 से लेकर 90 फीसदी तक है। शरीर में विटामिन डी का संश्लेषण कई कारकों पर निर्भर करता है। मसलन, धूप की अवधि व समय, अक्षांश, पर्यावरणीय प्रदूषण और त्वचा का रंग।
आजाद ने कहा कि अध्ययन यह भी खुलासा करता है कि हड्डियों में मौजूद खनिज की न्यून सघनता विटामिन डी की कमी की वजह से हो सकती है। इससे हड्डियों को कमजोर होने व टूटने का खतरा बढ़ जाता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 6, 2013, 17:30