नासा का बुध पर बर्फ मिलने का दावा

नासा का बुध पर बर्फ मिलने का दावा

नासा का बुध पर बर्फ मिलने का दावावाशिंगटन : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने बुध ग्रह के ध्रुव के निकट के क्रेटर में बर्फ और अन्य वाष्पशील पदार्थ मिलने का दावा किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यह नई जानकारी नासा के `मरक्युरी सरफेस`, `स्पेस एनवायरमेंट`, `जियोकेमिस्ट्री` और `रैन्जिंग` अंतरिक्ष यान से सामने आई है। 2011 में बुध की कक्षा में पहुंचने के बाद से यह यान इसका अध्ययन कर अभूतपूर्व जानकारी दे रहा है।

वैज्ञानिक पहली बार स्पष्ट रूप से इस बात का अध्ययन कर रहे हैं कि पृथ्वी सहित सौर मंडल के भीतरी ग्रह किस तरह जल एवं जीवन की सम्भावनाओं वाले रासायन प्राप्त कर रहे हैं।

इस खोज पर आधारित लेख के एक लेखक और जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक डेविड लॉरेंस ने कहा, "नये आंकड़े बुध के धुव्रीय इलाके में बर्फ होने के संकेत दे रहे हैं, अगर बर्फ के इस पैमाने को वाशिंगटन डी.सी के क्षेत्रफल के बराबर फैलाया जाए तो वह इससे दो मील से भी ज्यादा मोटा होगा। बुध की कक्षा में भेजा गया पहला अंतरिक्षयान `मेसेंजर` था जिसे तीन अगस्त 2004 में स्थापित किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 30, 2012, 12:23

comments powered by Disqus